समाचारAgrostar
फिर महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर!
👉मंहगाई के इस दौर में आज जनता पर एक और मार पड़ी है. दरअसल, अब 14.2 kg और 5 kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम में जबरदस्त बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
👉देश की आम जनता पर महंगाई की मार एक बार फिर से पड़ती दिखाई दे रही है. दरअसल, तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने बुधवार को घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है।
👉इसके तहत आज से 14.2 kg वाले घरेलू LPG सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हो गया है. वहीं, 5 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 18 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया है।
👉हालांकि, इसके साथ ही 19 किलो वाले वाणिज्यिक सिलेंडर (commercial cylinder) की कीमत में 8.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती भी की गई है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आपके शहर में अब घरेलू एलपीजी कितने रुपये में बिक रहा है।
जानिए अपने शहर के घरेलू LPG सिलेंडर के दाम-
- राजधानी दिल्ली- Rs.1053
- मुंबई- Rs. 1,052.50
- कोलकाता- Rs. 1,079
- चेन्नई- Rs. 1068.50
- लखनऊ- Rs. १०९१
- जयपुर- Rs. 1057
- अहमदाबाद- Rs.1060
- पटना- Rs. 1143
- भोपाल- Rs.1059
एक साल में रसोई गैस LPG सिलेंडर की कीमत आसमान तक पहुंची -
👉बता दें कि पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये से बढ़कर 1003 रुपये हो गई है. वहीं, आज इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में अब ताजा कीमत 1053 रुपये पहुंच गई है.
👉अगर इसकी कीमतों के बढ़ने के आंकड़ों पर नजर डालें, तो इससे पहले 19 मई 2022 को 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 4 रुपये बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, इससे भी पहले 7 मई 2022 को रसोई गैस सिलेंडर 949.50 रुपये की दर के मुकाबले 50 रुपये महंगा हो गया था.
👉इसके अलावा, 22 मार्च 2022 को भी रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. इससे पहले अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये थे.
स्त्रोत:- Agrostar
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!