AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
फार्म मशीनरी बैंक: 15 से ज्यादा कृषि यंत्रों पर पाएं 80% तक सब्सिडी!
योजना और सब्सिडीTractor Junction
फार्म मशीनरी बैंक: 15 से ज्यादा कृषि यंत्रों पर पाएं 80% तक सब्सिडी!
उत्तरप्रदेश में फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के लिए सब्सिडी:- 👉🏻उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने गांव-गांव में फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। फार्म फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के लिउ प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्राप रेज्डयू योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। योजना के तहत फसल अवशेष प्रबंधन के लिए उपयोगी कृषि यंत्रों व मशीनरी पर भी सब्सिडी दी जाएगी। जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उत्तरप्रदेश में 80 प्रतिशत सब्सिडी पर उपलब्ध कृषि यंत्र:- 👉🏻फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत उत्तरप्रदेश प्रदेश के किसान ट्रैक्टर एवं ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्र सब्सिडी पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इन सीटू योजना के तहत किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन हेतु पैडी स्ट्राचापर, श्रेडर, मल्चर, सब मास्टर, रोटरी स्लेशर, हाइड्रोलिक रिवर्सेबल एम.बी. पलाऊ, सुपर सीडर, बेलर, सुपर स्ट्रा, मैनेजमेंट सिस्टम, जरो टिल सीड कम फर्टीड्रिल, हैप्पी सीडर, स्ट्रा रेक, क्रांप रीपर व रीपर कंबाडर आदि किसानों को सब्सिडी पर उपलब्ध कराया जाएगा। ये सभी कृषि यंत्र ट्रैक्टर की मदद से संचालित किए जाते हैं। फार्म मशीनरी बैंक पर सब्सिडी का प्रावधान:- 👉🏻उत्तरप्रदेश में इन सीटू योजना के अंतर्गत कृषि मशीनरी की खरीद पर किसानों को लागत की 80 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार की ओर से 5 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक की लागत वाले कृषि यंत्रों पर किसानों को 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि इन-सीटू योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के कृषि यंत्रों के क्रय के लिए कुल मूल्य के 80 प्रतिशत अर्थात 4 लाख रुपए का भुगतान कृषि विभाग द्वारा अग्रिम तौर पर संबंधित समितियों एवं ग्राम पंचायतों के खाते में ऑनलाइन जमा कराया जाएगा। इसके अलावा 5 लाख रुपए से 15 लाख रुपए तक की कृषि मशीनरी की खरीद पर कोई अग्रिम धनराशि नहीं दी जाएगी। संबंधित संस्था को स्वयं के निजी बजट से यंत्रों को खरीदना होगा। कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए दस्तावेज:- 👉🏻उत्तरप्रदेश में सब्सिडी पर कृषि यंत्रों को पाने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज निर्धारित किए गए हैं। इनमें आधार कार्ड, लाभार्थी की पहचान हेतु खतौनी (भूमि की पहचान हेतु), बैंक पास बुक का पहला पन्ना जिस पर लाभार्थी का विवरण उपलब्ध हों आदि शामिल है। सब्सिडी पर कृषि यंत्र के लिए आवेदन:- 👉🏻सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिए किसान आवेदन कर सकते हैं। किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार दिए गए कृषि यंत्रों/ फार्म मशीनरी बैंक में से कोई भी कृषि यंत्र विभागीय वेबसाइट पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल www. upagriculture.com पर पंजीकरण कर टोकन निकाल सकते हैं। योजना से संबंधित अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए किसान अपने जिले या ब्लॉक के कृषि विभाग में संपर्क कर सकते हैं। फार्म मशीनरी बैंक की खास बातें:- 👉🏻देश के सभी गांवों में फार्म मशीनरी बैंक स्थापित किए जा रहे हैं। देशभर 42 हजार कृषि मशीनरी बैंक बनाने की योजना पर कार्य हो रहा है। 👉🏻फार्म मशीनरी बैंक में जो कृषि यंत्र रखे जाएंगे, उनको खरीदने के लिए सरकार की ओर से 80 प्रतिशत सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। कोई भी व्यक्ति सिर्फ 20 प्रतिशत राशि खर्च कृषि मशीनरी बैंक खोलकर किसानों की सहायता करने के साथ लाभ भी कमा सकता है। सरकार यह बैंक खोलने के लिए 10 लाख से 1 करोड़ रुपए तक की सब्सिडी दे रही है। 👉🏻फार्म मशीनरी बैंक योजना के अंतर्गत किसी भी एक कृषि उपकरण पर 3 साल में एक बार अनुदान मिलेगा। 3 साल के बाद उसी उपकरण की खरीदी पर आप फिर से सरकार से अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है। 👉🏻योजना के तहत सरकार सब्सिडी की राशि को लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में देगी। इसके लिए आपको पहले पूरी कीमत पर यंत्र खरीदने होंगें, फिर सरकार से आवेदन कर आप उस यंत्र की सब्सिडी ले सकते है। स्रोत:- Tractor Junction, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
60
11
अन्य लेख