योजना और सब्सिडीAgrostar
फसल सुरक्षा कवच किस-किस को मिलेगा
👉मध्य प्रदेश की बहनों के लिए (एम पी )सरकार अपनी योजनाओं में समय-समय पर परिवर्तन करके आर्थिक रूप से मदद करती रहती है. इसी कड़ी में अब राज्य सरकार ने प्रदेश के छोटे और निर्धन किसानों को मदद पहुंचाने के लिए फसल का बीमा करवाने की बड़ी अपडेट दी है.
👉प्रदेश के कुछ ही किसानों का फसल बीमा हुआ था.लेकिन अब सरकार की तरफ से सभी छोटे किसानों को सही तरीके से उनकी फसल का बीमा कर सुरक्षा कवच दिया जाएगा. ताकि किसानों को उनकी फसल नष्ट होने पर किसी भी तरह की हानि से परेशान होने की जरूरत न पड़े.
👉25% किसानों की फसलों का बीमा हुआ:-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना के बाद एक और गेम चेंजर योजना ला रही है. जिस पर कृषि मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. सरकार के कृषि मंत्री ने इंदौर में मीडिया से बातचीत में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में लगभग एक करोड़ 3 हजार किसान हैं. जिसमें 48 लाख किसान एक हेक्टेयर के सीमांत किसान है यानी कि 0 से ढाई एकड़ तक के 28 लाख किसान ढाई एकड़ से लेकर 5 एकड़ तक के हैं और 25 एकड़ से ऊपर के 63 हजार किसान हैं. देखा जाए तो प्रदेश में अभी तक 24 लाख 37 हजार किसानों का बीमा हुआ है. ऐसे में 25 प्रतिशत किसानों की फसलों का ही बीमा हुआ है,
👉किसानों को फसल का सुरक्षा कवच मिलेगा:-
वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि प्रदेश में 75 प्रतिशत किसान सरकार की इस य़ोजना से वंचित रह गए हैं. यानी कि 76 लाख किसान जो 5 एकड़ से कम के हैं. अब इन्हें सरकार फसल का सुरक्षा कवच देने जा रही है.
👉स्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!