गुरु ज्ञानAgrostar
फसल रहेगी हरीभरी और तंदुरुस्त !
⏺ गेहूँ की भरपूर उपज लेने के लिए सही समय पर खरपतवार नियंत्रण जरूरी है।
⏺ खरपतवार गेहूँ की फसल को भारी नुकसान पहुंचाते हैं और फसल को दिए गए पौधों से खाद, पानी और रोशनी छीन लेते हैं।
⏺ खरपतवार कई हानिकारक कीड़ों और बीमारियों को आश्रय भी प्रदान करते हैं। यदि समय पर खरपतवारों का नियंत्रण नहीं किया गया तो फसल उत्पादन में 30 से 60 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है।
⏺ गेहूँ की फसल में मुख्यतः दो तरह के खरपतवार लगते हैं एक तो संकरी पत्ती वाले एवं दुसरे चौड़ी पत्ती वाले । गेहूँ जब 30 - 35 दिन का हो जाये और खरपतवार 2 - 6 पत्तो की अवस्था में हो उस समय CLAUDIUS -160 gram (Clodinafop Propargyl 15% WP) साथ में METRO - 8 gram (Metsulfuron methyl 20% WP) प्रति एकड़ के दर से इस्तेमाल करे ।
⏺ एक एकड़ में 150 - 200 लीटर पानी का इस्तेमाल करे। इस्तेमाल करते समय खेत में पर्याप्त मात्रा में नमी होना जरुरी है।
⏺ स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।