गुरु ज्ञानAgroStar
फसल में सल्फर पोषक तत्त्व की कमी!
➡ सल्फर पोषक तत्त्व कमी के लक्षण नई पत्तियों पर दिखाई देते हैं।
➡ पत्ती के किनारों से क्लोरोसिस बनना, अंदर की ओर फैलना या बैंगनी रंग का विकास होना,और इसके बाद पत्तियाँ झुलसकर मुरझा जाती हैं।
➡ फूल आने में देरी होती है, सामान्य रंजकता का अभाव होता है।
➡ फलियाँ छोटे डंठल पर लगती हैं और उनका विकास सीमित होता है।
➡ स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।