AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
फसल में बिहारी सुंडी का होगा खात्मा!
गुरु ज्ञानAgroStar
फसल में बिहारी सुंडी का होगा खात्मा!
✅ मूंग फसल में बिहारी सुंडी का खतरा 😨. अब क्या करें??? जब एग्रोस्टार हो तो घबराने न क्यू 😲. तो चलिए जानते है ● इस किट का प्रकोप पत्तियों, फूलो और फलियों पर होता है । ● इस किट का मादा पतंग पत्तो के निचले सतह पर 400-500 अंडे एक ही स्थान पर देती है। ● इनसे छोटी छोटी इल्लिया एक साथ पुरे पत्तो के पर्णहरित को खाकर नुकसान पहुंचती है। ● ऐसी पत्तियां दूर से सफ़ेद रंग की दिखाई देती है, जिमसे बहोत सारी छोटी छोटी इल्लियाँ निचे की तरफ दिखाई देती है। ● इस किट के नियंत्रण हेतु जो भी प्रकोपित पौधे हे उन्हें उखाड़कर नष्ट करे। ● रासायनिक नियंत्रण हेतु क्विनॉलफॉस 25ईसी @ 2 मिली प्रति लीटर पानी या फिर इमामेक्टिन बेंज़ोइट @ 0.5 ग्राम प्रति लीटर पानी के लेकर छिड़काव करे। ✅●स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
7
0