गुरु ज्ञानAgroStar
फसल में फूल झड़ने की समस्या का नियंत्रण !
◆ मटर में फूलों का झड़ना कई कारणों पर निर्भर करता है जैसे- जलवायु,पोषक तत्वों की कमी, असंतुलित मात्रा में खाद एवं उर्वरकों का प्रयोग आदि।
◆ नियंत्रण के उपाय:-
1. मृदा परीक्षण के आधार पर संतुलित मात्रा में खाद एवं उर्वरकों का प्रयोग करें।
2.पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने हेतु सूक्ष्म पोषक तत्व @ 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
3.फूल झड़ने से रोकने के लिए कैल्शियम नाइट्रेट @ 1 ग्राम + बोरॉन 20% @ 1 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर फसल पर छिड़काव करें। धन्यवाद।
◆ स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।