गुरु ज्ञानAgroStar
फसल में फूल झड़ने की समस्या का उपाय!
◓अधिक तापमान और अधिक ठंड पौधे सहन नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से फूल झड़ने लगते हैं।
◓आर्द्रता अधिक होने से भी फूल झड़ने लग जाते हैं।
◓आवश्यकता से अधिक और कम मात्रा में पानी देने से फूल झड़ने लगते हैं।
◓मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी होने से फूलों के झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है।
◓परागण न होने से भी फूल गिर जाते हैं।
◓पौधे में बीमारी लगना भी इसका एक मुख्य कारण है।
◓ जिससे उपज 70-80% प्रभावित होती है, फूल झड़ने से बचाव के लिए एग्रोस्टार होल्ड ऑन (अल्फा नेफ्थाइल एसिटिक एसिड 4.5% एसएल) का छिडकाव करे I
◓ स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।