AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
फसल में फली भेदक इल्ली का नियंत्रण !
गुरु ज्ञानAgroStar
फसल में फली भेदक इल्ली का नियंत्रण !
► चना फली भेदक कीट चना में लगने वाले कीटों में सबसे खतरनाक कीट है। ► हेलिकोवर्पा आर्मिजेरा एक बहुभक्षी कीट है, जो समान्यतः चना फली भेदक नाम से जाना जाता है। ►चना की फसल पर लगने वाला यह प्रमुख कीट है। ► इस कीट की छोटी सूँड़ी फसल की कोमल पत्तियों को खुरच-खुरच कर खाती है व बड़ी सूँड़ी चना की फलियों में गोलाकार छिद्र बनाकर मुँह अन्दर घुसाकर दाने को खा जाती है। ►यह चने की फसल का प्रमुख कीट है फसल की विपरीत परिस्थितियों में यह नुकसान 78-80 प्रतिशत तक पहुचाता सकता है। ► चना फली भेदक इल्ली का नियंत्रण जल्दी पकने वाली प्रजातियों का प्रयोग करें। ► गर्मियों में गहरी जुताई करने से कीट के कोष (प्यूपा) मर जाते हैं। कीट भक्षी चिड़ियों के बैठने के लिए टी आकार का ट्रैप लगायें। ► खेतों का साप्ताहिक भ्रमण एंव निगरानी चना फली भेदक कीट संख्या के फैलाव व व्यापकता का आंकलन किया जा सकता है। ► आवश्यकतानुसार-फसल में फली भेदक के नियंत्रण के लिए क्लोरन्ट्रानिलीप्रोल18.5% एस.सी. @ 6 मिली प्रति पम्प छिड़काव करें। ► स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
11
1
अन्य लेख