गुरु ज्ञानAgroStar
फसल में फली छेदक इल्ली का पूरा खात्मा!
🌱फली छेदक कीट मटर की फसल का एक प्रमुख एवं व्यापक रूप से नुकसान पहुचाने वाला कीट है | छोटी इल्लियाँ फलियों के हरे ऊत्तकों को खाती हैं व बडे होने पर कलियों, फूलों, फलियों व बीजों को नुकसान पहुँचती है।इसके नियंत्रण हेतु इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी घटक युक्त अमेज़-एक्स @100 ग्राम या क्लोरेंट्रानिलिप्रोल 18.5% एससी@60 घटक युक्त रेपीजन मिली प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें।
🌱स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।