AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 फसल में थ्रिप्स की समस्या का नियंत्रण!
गुरु ज्ञानAgroStar
फसल में थ्रिप्स की समस्या का नियंत्रण!
✅ मिर्च की फसल पर थ्रिप्स का प्रकोप देखा जा रहा है, इसका मुख्य कारण मौसम में हो रहा उतार-चढ़ाव है | समय रहते इस कीट की रोकथाम करना जरुरी है, अन्यथा इसका प्रकोप तेजी से अन्य फसलों पर बढने कि उम्मीद है |​ ये कीट पौधों की पत्तियों की उपरी सतह को खुरच कर इनका रस चूस लेते हैं जिससे भूरे या काले रंग के हो जाते हैं और फूल भी बदरंग हो जाते हैं |​ ✅ इसके बचाव हेतु इमिडाक्लोप्रिड घटक युक्त मेंटो @ ०.५ ग्राम प्रति लीटर पानी, डायमिथोएट घटकयुक्त अग्रोअर @ ​२ मिली प्रति लीटर पानी, फिप्रोनिल घटकयुक्त अग्रोनिल एक्स @ १.२५ मिली​ प्रति लीटर पानी​, स्पिनोसाद घटकयुक्त ट्रेसर @ ०.४ ग्राम​ प्रति लीटर पानी​,​ ​स्पिनोटोरम घटकयुक्त डेलीगेट @ १८० मिली प्रति एकर ​इन दवाइयों का फसल की अवस्था और प्रकोप के अनुसार छिड़काव करे। ​ ✅ स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
4
0
अन्य लेख