गुरु ज्ञानAgroStar
फसल में थ्रिप्स की समस्या का अंत तुरंत!
✅ इस कीट के शिशु और वयस्क दोनों सैकड़ों की तादाद में फसल को नुकसान पहुंचा सकते है। ये कीट पत्तियों को खरोंच और छेदकर कर उसका सारा रस चूस जाते है। जिस वजह से पत्तियां मुड़ जाती हैं और पौधे सूख कर गिरने लगते है। इन कीटों से लहसुन की गांठें छोटी रह जाती हैं. ये कीट सारी फसल को भी बर्बाद कर सकते है। फसल को इस कीट से बचाने के लिए फिप्रोनिल 80 डब्ल्यूजी एग्रोस्टार एग्रोनिल 80 @ 4 ग्राम @ या फिर फिप्रोनिल 40% + इमिडाक्लोप्रिड 40% डब्लूजी एग्रोस्टार कॉन्स्टा 4 ग्राम प्रति 15 लीटर पंप की दर से छिड़क दें।
✅ स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।