गुरु ज्ञानAgroStar
फसल में चेपा (एफिड) की समस्या!
◆ यह समस्या गोभी की फसल में ज्यादा देखने को मिल रही है
◆ इस कीट के शिशु व वयस्क दोनों ही पत्तों से रस चूसते हैं जिससे पत्ते टेढ़े-मेढ़े हो जाते हैं।
◆ अधिक प्रकोप से फूल नहीं बनते ।
◆गोभी की फसल मे सम्पूर्ण विकास नहीं हो पता है और उपज में भरी गिरावट देखने को मिलती है।
◆कीटों के मधुबिन्दु पर काली फफूंद आने से पौधों का भोजन बनाने की क्षमता कम हो जाती है।
◆ इस किट को बचाव हेतु एग्रोअर (डायमेथोएट 30% ईसी) और मेंटो (इमिडाक्लोप्रिड 70% डब्लूजी) का इस्तेमाल करे I
◆ स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।