AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
फसल भंडारण करने के लिए 60 प्रतिशत सब्सिडी अभी करें आवेदन!
योजना और सब्सिडीAgrostar
फसल भंडारण करने के लिए 60 प्रतिशत सब्सिडी अभी करें आवेदन!
रबी फसल की कटाई के समय देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस समय किसान अपनी फसल को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए मंडियों में नहीं ले जा सकते तो इस स्थित में किसान फसलों का भण्डारण स्वंम अथवा सरकार द्वारा बनाए गए भण्डार गृह में कर सकते हैं। यदि आप अपनी उपज का भण्डारण करना चाहते तो आपको राजस्थान सरकार इसके लिए सहायता राशि (सब्सिडी) दे रही है। इस सब्सिडी योजनान्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपद के प्रत्येक वर्ग एवं श्रेणी के कृषक बीजशोधन हेतु तथा अन्य कार्यमदों में लघु एवं सीमान्त कृषक जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा महिला कृषक सम्मिलित हो, को लाभान्वित किया जा रहा है। बता दें, भण्डारण के लिए सामान्य वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी देने प्रावधान है। सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए इस लिंक पर विजिट करें:- http://www.agriculture.rajasthan.gov.in/content/agriculture/en/RSWC-dep/farmers-facility/farmers-facility-I.html नोट:- यदि आप सरकार के बनाए भण्डार गृह में भण्डारण करते है तो आपको बीमा प्रभार में छूट नहीं मिलेगी।
189
0
अन्य लेख