AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 फसल बीमा योजना का उठायें लाभ
योजना और सब्सिडीAgrostar
फसल बीमा योजना का उठायें लाभ
👉मई के महीने में हो रही बेमौसम ने सबसे ज्यादा परेशानी किसान को है| अगर इस बारिश ने आपकी फसल का नुकसान किया है या आप बुवाई नहीं कर पाएं हैं, तो घबराएं नहीं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आपकी मदद करेगी| 👉देश में इन दिनों उत्तर से लेकर दक्षिण तक बेमौसम बारिश की मार पड़ रही है| इसने सबसे ज्यादा प्रभावित देश के किसानों को किया हुआ है| अगर आप भी बारिश के बाद फसल के नुकसान से जूझ रहे हैं या बुवाई करने में समस्या आ रही है, तो घबराने की जरूरत नहीं है| ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ आपकी हर हाल में मदद करेगी और आप फसल नुकसान के बदले मुआवजा का लाभ उठा सकते है योजना का कैसे उठाएं लाभ ? 👉फसल बीमा का लाभ उठाने के लिए कि आप फसल नुकसान होने के 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी या स्थानीय कृषि विभाग कार्यालय में इसकी सूचना दे दें| ऐसा करने पर बैंक, बीमा कंपनी और कृषि विभाग को नुकसान का आकलन करने में आसानी होती है.इसके बाद वह मुआवजे की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं| 👉यह ध्यान में रखना है कि खेत में खड़ी फसल में कम से कम 33 प्रतिशत या उससे अधिक नुकसान होने पर ही मुआवजे के लिए आवेदन किया जा सकता है| इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी जानकारी क्लिक https://pmfby.gov.in/ करके प्राप्त कर सकते है| 👉स्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
14
0
अन्य लेख