AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
फसल बीमा प्रीमियम की रकम अब खुद भी जान सकते है किसान!
समाचारkrishi jagran
फसल बीमा प्रीमियम की रकम अब खुद भी जान सकते है किसान!
🌱सरकार किसानों के लिए ऐसी कई योजनाएं लाती है, जो उनको आर्थिक तौर पर मदद पहुंचा सकें. ऐसे में किसान समय के साथ-साथ जागरूक भी होते जा रहे हैं. अब हर किसान के हाथ में स्मार्टफोन आ गया है. इसके चलते वह अब अपना डेटा खुद भी देख और संभाल सकते हैं, इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपने प्रीमियम रकम का कैसे पता लगा सकते हैं! कैसे जानें फसल बीमा प्रीमियम रकम - 🌱किसान अब PMFBY का क्रॉप इंश्योरेंस कैलकुलेशन चंद मिनटों में अपने फ़ोन में ही देख सकते हैं. आइये अब आपको बताते हैं प्रीमियम रकम जानने का तरीका - - आप सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट यानि https://pmfby.gov.in/ पर विजिट करें! - फिर वहां इश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर नाम से एक कॉलम मिलेगा उसे क्लिक करें! - इसके बाद सीजन, साल, योजना, राज्य, जिला और फसल की जानकारी को भरें और फिर सबमिट बटन क्लिक करें! - इसके बाद आपका प्रीमियम और क्लेम में मिलने वाली रकम आपके सामने आ जाएगी! - इस तरह किसान चंद मिनटों में बड़ी आसान तरीके से ही अपना प्रीमियम जान सकते हैं! इंश्योरेंस प्रीमियम क्या होता है? 🌱प्रीमियम एक राशि है, जो बीमाकर्ता द्वारा अपने जोखिम को कवर करने के लिए उसी के द्वारा समय-समय पर भुगतान की जाती है. आसान शब्दों में बात करें तो जोखिम को उठाने के लिए बीमाकर्ता एक राशि लेता है जिसे प्रीमियम कहा जाता है. इसका भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक या एकल प्रीमियम में किया जा सकता है! फसल बीमा योजना की जरुरत क्यों? 🌱दरअसल, खेती किसानों की आजीविका होती है. देश के काफी किसान खेती पर ही निर्भर हैं, लेकिन प्राकृतिक आपदा की वजह से किसानों की फसलों की बर्बादी हो जाती है. इससे किसानों को बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसी नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गयी थी जिसमें सरकार किसानों को प्राकृतिक आपदाओं की वजह से बर्बाद हो चुकी फसलों पर मुआवजा देने का काम करती है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत योजना के तहत सरकार धान, मक्का, बाजरा, कपास जैसी खरीफ की फसलों का बीमा करवाने की सुविधा प्रदान करती है! स्त्रोत:- कृषि जागरण 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
26
2
अन्य लेख