गुरु ज्ञानAgroStar
फसलो में उकठा रोग का पूरा नियंत्रण!
🌿उकठा रोग के लक्षण:-🌿
➡ शुरूआत में खेत में छोटे-छोटे हिस्सों में दिखाई देते है और धीरे-धीरे पूरे खेत में फैल जाते है।
➡ इस रोग में पौधे के पत्तियाँ सुख जाती है उसके बाद पूरा पौधा हो मुरझा कर सुख जाता है।
➡ पौधे की जड़ के पास चिरा लगाने पर उसमें काली काली संरचना दिखाई पड़ती है।
➡ इसके बचाव के लिए मंदोज़ ( मैंकोजेब 63% + कार्बेन्डाजिम 12%WP)फफुंदनाशक को मिटी के द्वारा देना चाहिए
🌱स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।