गुरु ज्ञानAgroStar
फसलों में एफिड कीट का प्रभावी नियंत्रण !
⁕ यह कीट नीबू और मौसम्बी की फसल में कोमल पत्तियों और फूलों पर इनका प्रकोप ज्यादा दिखाई देता है।
⁕ इसके शिशु और वयस्क पत्तियों का रस चूसते हैं, जिससे कारण फूल मुरझाना और फूल गिरना शुरू हो जाता है।
⁕ संक्रमित पत्तियां कप के आकार की और झुर्रीदार दिखाई देती हैं
⁕ पौधों का विकास बाधित होता है।
⁕ इसके बचाव के लिए एग्रोस्टार एग्रोअर (डायमेथोएट 30% ईसी) का कीटनाशक का छिड़काव करना चाहिए।
🌱स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।