गुरु ज्ञानAgroStar India
फसलों के साथ उपज को लगाए चार चाँद !
🌿🤩एग्रोस्टार के किसान भाई भूमिका का इस्तेमाल कर के अपने मिट्ठी को और भी ज्यादा उपजाऊ बना रहे है। और साथ ही इसका इस्तेमाल कर के बहोत भारी मात्रा में उपज पा रहे है। क्या अपने अभी तक इस्तेमाल नहीं किया है ?? तो आप भी सुनहरा मौक़ा ना गवाये और साथ ही अपने एग्रोस्टार से भूमिका का आर्डर करें।
⏺भूमिका की भूमिका :-
👉जो एक सूक्ष्म पोषक तत्व है यह मिट्टी की सुधार कर मिट्टी को बनाता है उपजाऊ और फसलों के फुटाव के साथ में सूक्ष्म पोषक तत्व की पूर्ति कर अधिक उपज दिलाता है ।
👉यह संतुलित पोषक तत्वों और पर्याप्त मिट्टी की नमी द्वारा माइक्रोबियल गतिविधियों को उत्तेजित करता है।
👉जो मिट्टी में कार्बन कॉम्प्लेक्स को बढ़ाता है।
👉जो कार्बनिक पदार्थों के टूटने की सुविधा प्रदान करता है और अंतः पोषक तत्व ग्रहण को बढ़ाता है।
👉यह मिट्टी की संरचना में सुधार करता है, जिससे जल धारण क्षमता बढ़ती है।
🌿स्त्रोत:- AgroStar India
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।