AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
फलों सब्जियों की ढुलाई पर 50% सब्सिडी!
कृषि वार्ताAgrostar
फलों सब्जियों की ढुलाई पर 50% सब्सिडी!
👉किसानों को मिलेगा बड़ा बाजार भारत सरकार किसान रेल योजना चला रही है। इसके तहत कृषि उत्पादों की ढुलाई पर 50% तक सब्सिडी दी जाती है। अभी तक इस योजना के तहत 2359 रेल सेवाएं चलाई जा चुकी हैं। इसकी मदद से 8 लाख टक कृषि उत्पादों की ढुलाई की जा चुकी है। योजना के तहत खराब होने वाले कृषि उत्पादों को कम समय तक बड़े बाजारों में पहुंचाया जा रहा है, जिससे किसानों को अपनी उपज का सही दाम मिल रहा है। ▶ऑपरेशन ग्रीन्स-टॉप टू टोटल' योजना के अंतर्गत किसान रेल से फलों और सब्जियों की ढुलाई के लिए 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है। ▶अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाकर आप योजना की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ▶योजना का लाभ फल, सब्जी, डेयरी, पोल्ट्री आदि जल्दी खराब होने वाले कृषि उत्पादों के परिवहन पर मिलता है। इसमें आलू, केला, टमाटर, प्याज़, अनार, शिमला मिर्च, गाजर, चीकू आदि शामिल हैं। 👉स्रोत:- Agrostar, किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
5
0
अन्य लेख