AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
प्रधान मंत्री फसल बिमा!
योजना और सब्सिडीTV9
प्रधान मंत्री फसल बिमा!
💵राजस्थान के किसानों को 11 हजार 418 करोड़ का क्लेम मिला- राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि कि राज्य में पिछले ढाई साल में किसानों के बीच 11 हजार 418 करोड़ रुपए का बीमा दावा बांटा गया है. 👉14 फसलों के लिए 31 जुलाई तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन- कटारिया ने किसानों से इस योजना का लाभ लेने का आग्रह करते हुए कहा कि खरीफ-2021 के लिए फसल बीमा शुरू हो चुका है जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है. खरीफ के लिए 14 फसलें अधिसूचित की गई है. उन्होंने बताया कि खरीफ फसल के लिए किसान का प्रीमियम दो प्रतिशत निर्धारित किया गया है, जबकि वाणिज्यिक एवं उद्यानिकी फसलों के लिए पांच फीसदी प्रीमियम देना होगा. 👉छोटे व मझोले किसान को आगे बढ़ाने की सरकार कर रही कोशिश- वहीं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पिछले 4 साल में किसानों से लिए गए 17 हजार करोड़ रुपए के प्रीमियम पर उन्हें 92 हजार करोड़ रुपए से अधिक का क्लेम मिला है. तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र व गांवों की अर्थव्यवस्था हमारे देश का आधार है. देश में बड़ी संख्या में छोटे व मझोले किसान हैं, जिन्हें आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर पूरी कोशिश कर रही है. हमारा उद्देश्य है कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इन किसानों को लाभ मिले व किसानों के जीवन में समृद्धि आए. स्त्रोत:- TV9 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
24
9
अन्य लेख