AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से बनिए लखपति!
योजना और सब्सिडीAgrostar
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से बनिए लखपति!
👉भारत सरकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना चला रही है। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर किसान और अन्य लोग सालाना 12 रुपए का प्रीमियम भरकर, यानि हर महीने 1 रुपए जमा करके एक साल में 2 लाख का बीमा कवर ले सकते हैं। 👉योजना में बीमा करवाने वाले धारक की यदि किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, या फिर वह पूरी तरह से विकलांग को जाता है तो विकलांग को या मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा। वहीं अगर बीमा धारक आंशिक रुप से विकलांग हो जाता है, तो उसे एक लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा। 👉पात्रता ◆ आवेदक की आयु 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए। ◆ आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए। 👉दस्तावेज ◆ आधार कार्ड ◆ पैन कार्ड ◆ मूल निवासी बैंक अकाउंट नंबर 👉आवेदन कहां करें:- ◆ आप वेबसाइट https://jansuraksha.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ◆ अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-1111/1800-110001 पर संपर्क कर सकते हैं। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
28
3
अन्य लेख