AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उठायें लाभ!
योजना और सब्सिडीAgrostar
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उठायें लाभ!
👉प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भारत सरकार के द्वारा समर्थित दुर्घटना बीमा योजना है। इस योजना के तहत 20 रुपये प्रति वर्ष की न्यूनतम प्रीमियम दर से आकस्मिक निधन और स्थायी विकलांगता के लिए 2 लाख और स्थायी आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा मिलता है। अगर आप अपना एक्सिडेंटल कवरेज बढ़ाना चाहते हैं तो हर साल 20 रुपए के प्रीमियम को भरकर कवरेज बढ़वा सकते हैं। 👉पीएम सुरक्षा योजना में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से 70 साल के बीच होनी अनिवार्य है। आवेदनकर्ता के पास खुद का बचत खाता होना चाहिए। सुरक्षा पॉलिसी के नियमों के मुताबिक दुर्घटना से 30 दिनों के भीतर इंश्योरेंस कवरेज के लिए दावा किया जा सकता है। 👉पात्रता ◆ आवेदक की आयु 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए। ◆ आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए। 👉दस्तावेज ◆ आधार कार्ड ◆ पैन कार्ड ◆ मूल निवासी बैंक अकाउंट नंबर 👉आवेदन कहां करें:- ◆ आप वेबसाइट https://jansuraksha.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ◆ अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-1111/1800-110001 पर संपर्क कर सकते हैं। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
15
2
अन्य लेख