योजना और सब्सिडीAgrostar
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना!
👉केंद्र सरकार ने पहली बार गर्भधारण करने वाली और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता देना का ऐलान किया है. देश के ज्यादातर क्षेत्रों में इस योजना को 'प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना' के नाम से भी जाना जाता है. सरकार ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को 1 जनवरी 2017 को शुरू किया गया था. तो आइए इस योजना के बारे में जानते हैं।
योजना का उद्देश्य:-
◆बच्चों की मृत्यु दर को कम करना।
◆बच्चों को होने वाले कुपोषण से दूर रखना।
महिलाओं को मिलेंगे 6 हजार रुपए:-
👉इस योजना के अंतर्गत पहली बार गर्भवती महिलाओं को 4 किस्तों में 6,000 रुपए दिए जाएंगे. इस राशि को प्राप्त करने के लिए महिलाओं के पास गर्भवती होने पर रजिस्ट्रेशन के लिए गर्भवती महिला व उसके पति का आधार कार्ड, बैंक खाता मौजूद होना चाहिए. इस बात का ध्यान रहे कि अगर आप सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं की श्रेणी में आती हैं, तो आपको सरकार की इस सुविधा का लाभ नहीं दिया जाएगा।
किस्तों की लिस्ट
◆पहली किस्त में 1000 रुपए
◆दूसरी किस्त में 2000 रुपए
◆तीसरी किस्त में 1000 रुपए
◆चौथी किस्त में 2000 रुपए
◆योजना में ऐसे करें आवेदन
◆सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा।
◆इसके बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा, जिसकी मदद से आप सरलता से लॉगिन कर पाएंगे. लॉगिन करने के बाद आपको साइट से ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त होगा. जिसे आपको सही से भरकर व अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ अटैच कर सबमिट करना होगा।
👉स्त्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!