AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या है?
योजना और सब्सिडीAgroStar
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या है?
👉प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या है? जानें किसानों को कैसे मिलेगी प्रति माह पेंशन केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत देश के छोटे व सीमांत किसानों को हर महीने लगभग 3,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. 👉सरकार की प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना छोटे और सीमांत किसानों (एसएमएफ) के लिए बुढ़ापे का सहारा होती है. ऐसे में आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं- 👉प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या है? सरकार की प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना देश के किसानों के लिए तैयार की गई. इस योजना के अंतर्गत किसानों को उनके बुढ़ापे के लिए हर महीने रुपये दिए जाते हैं. इसके अलााव अगर किसी कारणवंश किसान की मृत्यु हो जाती है, तो उस किसान की पत्नी/पति को पेंशन का कुछ हिस्सा हर महीने दिया जाता है. लेकिन ध्यान रहे कि इस योजना का लाभ केवल वही किसान उठा सकते है जो भारत के नागरिक हैं और भारत में ही रहकर खेती कर रहे हैं, इसलिए उन्हें ही इस योजना द्वारा पेंशन का फायदा मिल पाएगा. ●योजना के लिए आयु सीमा:- 👉प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में आवेदन करने के लिए किसान की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए. 👉प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ इन किसानों को मिलेगा:- सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को देश का निवासी होना चाहिए. किसान के पास करीब 2 हेक्टेयर या फिर इसे कम जमीन होना चाहिए. 👉प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए जरूरी कागजात ●आधार कार्ड ●मोबाइल नंबर ●पासपोर्ट साइज फोटो ●पहचान पत्र ●आयु प्रमाण पत्र ●आय प्रमाण पत्र ●खेत की खसरा खतौनी ●बैंक खाते की पासबुक आदि. 👉प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में ऐसे करें आवेदन:- इस योजना में आवेदन करने के लिए किसान को प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां उन्हें होम पेज पर लॉगिन करना होगा. इसके लिए उन्हें अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद पूछी गई सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा. इस तरह से आप इस योजना में सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 👉 स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
34
2
अन्य लेख