गुरु ज्ञानAgrostar
प्याज में जलेबी रोग का नियंत्रण!
🌱यह समस्या अगेती प्याज की बुवाई और जमींन में ज्यादा नमी के कारण ऐसी समस्या आती है। इस रोग से प्रभावित पौधों की पत्तियां टेढ़ी-मेढ़ी व पीले पड़ने लगती है। इस रोग से ग्रसित पौधे असामान्य बढ़ते है, जिससे पतले बल्बों का निर्माण होता है। प्याज की पत्तियों पर धब्बे भी दिखाई देंगे। इस रोग से प्रभावित प्याज भंडारण सड़ने लगती है।
🌱इस रोग के नियंत्रण हेतु फसल के लिए समतल एवं उचित जल निकास वाली भूमि का चयन करें। 2 या 3 साल का फसल चक्र अपनाना चाहिए। रोपाई के समय पौधों से पौधों की दूरी एक समान रखें। यदि फसल पर लक्षण दिखाई देते है तो आप फिप्रोनिल घटक युक्त एग्रोनिल - एक्स @ 1.5 मिली प्रति लीटर और साथ में ही इमिडाक्लोप्रिड घटक युक्त मेन्टो @ 0.5 ग्राम प्रति लीटर और मेटॅलॅक्सिल + मेन्कोझेब घटकयुक्त मेटल ग्रो @ 2.5 ग्राम प्रति लीटर मिक्स कर के छिड़काव करे।
🌱स्रोत:- Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।