गुरु ज्ञानAgrostar
प्याज में खरपतवार का नियंत्रण!
✅प्याज की फसल में खरपतवार के कारण काफी ज्यादा नुकसान देखने को मिलता है।
✅ नियंत्रण:-
प्याज की फसल में रोपाई करने के 15-20 दिन के बाद लम्बी और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के नियंत्रण के लिए ऑक्सीफ्लोरफेन 23.5% ईसी घटकयुक्त ऑक्सीवीआ @ 250 मिली साथ में क्विज़ालोफोथाइल 5% ईसी घटक युक्त क्विज मास्टर सुपर @ 300-400 मिली/एकड़ मिली प्रति एकड़ के हिसाब से छिडकावं करे। इसका इस्तेमाल खरपतवार २-४ पत्ती के अवस्था में होने पर छिड़काव करे।
✅ स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।