AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
प्याज में आद्र गलन की समस्या!
गुरु ज्ञानAgrostar
प्याज में आद्र गलन की समस्या!
👉प्याज की फसल में आर्द्रगलन रोग से पत्तियों के पीले पड़ने की समस्या नर्सरी अवस्था में दिखाई देती है। इस रोग में सबसे पहले पौध के काँलर भाग में आक्रमण करता है, अतंतः काँलर भाग विगलित हो जाता है और पौध गल कर मर जाते हैं। 👉इस रोग के नियंत्रण के लिए बुआई के समय स्वस्थ बीज का चयन करना चाहिए. साथ ही बुवाई से पहले थायरम @ ३-४ ग्राम प्रति किलो बीज के हिसाब से बीज उपचार करे। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
4
0
अन्य लेख