गुरु ज्ञानAgrostar India
प्याज के थ्रिप्स का खात्मा!
🌱प्याज की फसल में थ्रीप्स कीट नियंत्रण के बारे में,इसके लिए क्या उपाय करें, थ्रीप्स सफ़ेद या पीले रंग के कीट होते है.
ये मुख्यरूप से पत्तियों के सिराओं पे दिखाई देते है,
ये पत्तो से रास चूसते है,जिसके करें पत्तियों का रंग भूरे धब्बे के हो जाते है और फ़सान नुक्सान हो जाता है।
🌱इसके बचाव के लिए डाइमेथोएट 30% का 264 एमएल 200 से 400 लीटर पानी में घोल कर अपनी प्याज की फसल में स्प्रै करें।
🌱या फिर फिप्रोनिल 80 % को 30 ग्राम / एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में घोल कर प्रयोग करें।
🌱या लैम्डा साइक्लोथ्रिन 5% इसी को 120 एमएल / एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में घोल कर प्रयोग करें।
🌱स्त्रोत:- Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!