सलाहकार लेखएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
प्याज की रोपाई के समय ध्यान देने योग्य बातें!
👉🏻किसान भाइयों प्याज की रोपाई के समय यदि कुछ बातों को ध्यान में रखा जाये तो हमे निश्चित ही प्याज की फसल से अच्छी पैदावार प्राप्त होती है।
👉🏻मिटटी को अच्छी तरह से भुरभुरा कर लेना चाहिए।
👉🏻रोपाई के लिए लगभग 40-50 दिन पुराने तथा 10-15 सेंटीमीटर ऊंचाई के पौधे चुनें|
👉🏻ज्यादा पैदावार लेने के लिए, रोपाई के समय पंक्तियों के बीच फासला 15 सैं.मी. और पौधों के बीच का फासला 7.5 सैं.मी.रखें|
👉🏻पौध की रोपाई कूड़ शैय्या पद्धिति से तैयार खेतों पर करना चाहिए, इसमें 1.2 मीटर चैड़ी शैय्या एवं लगभग 30 से.मी. चैड़ी नाली तैयार की जाती हैं।
स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस,
प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!