AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
प्याज की रोपाई के समय इन बातों का रखें ध्यान!
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस,
प्याज की रोपाई के समय इन बातों का रखें ध्यान!
👉किसान भाइयों प्याज की नर्सरी की रोपाई का समय नजदीक आ गया है। ऐसे में हमें किन-किन बातों को ध्यान में रखने की आवश्यकता है, आइये जानते हैं- 👉पौध लगभग 7-8 सप्ताह में रोपाई योग्य हो जाती है। खरीफ फसल के लिए रोपाई का उपयुक्त समय जुलाई के अन्तिम सप्ताह से लेकर अगस्त तक है। रोपाई करते समय कतारों के बीच की दूरी 15 सेंटीमीटर तथा पौधे से पौधे की दूरी 10 सेंटीमीटर रखते हैं। 👉पौध की रोपाई के समय जड़गलन व अन्य फफूंदजनित रोगों से बचाने के लिए कार्बेन्डाजिम 50% डब्ल्यूपी @ 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर पौध को उपचारित करना चाहिए! प्याज कन्दों से बुवाई:- 👉कन्दों की बुवाई 45 सेंटीमीर की दूरी पर बनी मेड़ों पर 10 सेंटीमीटर की दूरी पर दोनों तरफ करते हैं। 5 सेंटीमीटर से 2 सेंटीमीटर व्यास वाले आकर के कन्द ही चुनना चाहिए। एक हेक्टर के लिए 10 क्विटल कन्द पर्याप्त होते हैं। Product- AGS-CP-191 स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, 👉प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
25
5
अन्य लेख