गुरु ज्ञानAgroStar
प्याज की फसल में पीलापन दूर करने के उपाय!
👉किसान भाइयों प्याज की फसल की रोपाई हो चुकी है। इस अवस्था में प्याज की पौध में पीलेपन की समस्या अक्सर देखी जाती है। ऐसे में हमें निम्न बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
👉खेत में जल निकास की समुचित व्यवस्था रखें तथा खेत में जलभराव न होने दें!
👉मृदा परीक्षण के आधार खाद एवं उर्वरकों का प्रबंधन करें।
👉पानी में घुलनशील उर्वरक एनपीके 19:19:19 @ 75 ग्राम प्रति पम्प की दर से छिड़काव करें।
👉सूक्ष्म पोषक तत्वों की पूर्ती हेतु सूक्ष्म पोषक तत्व युक्त प्रोकिसान @ 15 ग्राम प्रति पम्प की दर से छिड़काव करें।
स्रोत:- AgroStar
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!