AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
प्याज की नर्सरी में ऐसे दूर करें पीलापन!
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
प्याज की नर्सरी में ऐसे दूर करें पीलापन!
👉किसान भाइयों प्याज की फसल अभी नर्सरी की अवस्था में है। इस अवस्था में प्याज की पौध में पीलेपन की समस्या अक्सर देखी जाती है। ऐसे में हमें निम्न बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है - 👉खेत में जकल निकास की समुचित व्यवस्था रखें तथा खेत में जलभराव न होने दें! 👉मृदा परीक्षण के आधार खाद एवं उर्वरकों का प्रबंधन करें। 👉पानी में घुलनशील उर्वरक एनपीके 19:19:19 @ 75 ग्राम प्रति पम्प की दर से छिड़काव करें। 👉सूक्ष्म पोषक तत्वों की पूर्ती हेतु सूक्ष्म पोषक तत्व युक्त प्रोकिसान @ 15 ग्राम प्रति पम्प की दर से छिड़काव करें। स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, 👉प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
35
6
अन्य लेख