AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
प्याज की खेती करते समय रखी जाने वाली सावधानियां!
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
प्याज की खेती करते समय रखी जाने वाली सावधानियां!
👉🏻किसानों ने प्याज की खेती के लिए नर्सरी में बीजों की रोपाई कर दी है। ऐसे में दिसंबर-जनवरी में प्याज की नर्सरी से खेत में रोपाई की जाएगी। तो आइए जानते हैं प्याज की रोपाई के समय कौन-सी सावधानियां बरतें- 👉🏻पौधे को नर्सरी से निकालते समय पर्याप्त नमी होना चाहिए. वहीं पौधे सावधानी एवं ध्यानपूर्वक निकालना चाहिए ताकि पौधे की जड़ न टूट पाए। 👉🏻बीमारी से ग्रसित पौधों को नर्सरी से निकालते समय ही अलग कर देना चाहिए। ऐसे पौधों की रोपाई नहीं करना चाहिए। 👉🏻पौधे को उपचार करने के बाद लगाए ताकि पौधा अच्छी तरह से ग्रोथ कर सकें। 👉🏻पौधे की रोपाई के समय खेत में अत्यधिक नमी नहीं होना चाहिए। वहीं मिट्टी भूरभूरी होना चाहिए। 👉🏻अत्यधिक छोटा या बारीक बीज नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ऐसे पौधे को ग्रोथ करने में समय लगता है। स्रोत:-एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस,, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
7
3
अन्य लेख