AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
प्याज की कीमतों में 3,000 रुपये प्रति क्विंटल तक गिरावट
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
प्याज की कीमतों में 3,000 रुपये प्रति क्विंटल तक गिरावट
नई दिल्ली। प्याज की कीमतों में गिरावट आने लगी है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में इसकी कीमतों में 2,500 से 3,000 रुपये प्रति क्विंटल की कमी आकर 2,500 से 6,000 क्विंटल रह गई है। महाराष्ट्र के साथ ही गुजरात की मंडियों में प्याज की लेट खरीफ फसल की आवक बढ़ी है, जिससे आगे इसकी कीमतों में और गिरावट आने का अनुमान है।
प्याज व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र और गुजरात में लेट खरीफ प्याज की आवक बढ़ने से कीमतों में पिछले दस दिनों में ही करीब 2,500 से 3,000 रुपये प्रति क्विंटल की कमी आ चुकी है। उन्होंने बताया कि प्याज की दैनिक आवक आगे और बढ़ेगी, जिससे मौजूदा कीमतों में और गिरावट आयेगी। _x000D_ बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (एनएचआरडीएफ) के अनुसार महाराष्ट्र की लासलगांव मंडी में अच्छी गुणवत्ता के प्याज का भाव तीन जनवरी को 47.90 रुपये प्रति किलो रहा, जबकि दैनिक आवक 20,294 क्विंटल की हुई। 24 दिसंबर को मंडी में प्याज का भाव 83.01 रुपये प्रति किलो था जबकि दैनिक आवक केवल 12,270 क्विंटल रही थी। _x000D_ _x000D_ स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 4 जनवरी 2020_x000D_ यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।_x000D_
179
0