AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
प्याज की आवक बढ़ी, थोक दाम 40 रुपये से नीचे
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
प्याज की आवक बढ़ी, थोक दाम 40 रुपये से नीचे
महाराष्ट्र और गुजरात से प्याज की आवक बढ़ने लगी है, जिससे प्याज का थोक भाव घटकर 15 से 40 रुपये प्रति किलो रह गए हैं। हालांकि देश के कई हिस्सों में खुदरा दाम अब भी 70-90 रुपये प्रति किलो बने हुए हैं। चालू महीने के अंत तक आवक और बढ़ेगी, जिससे थोक कीमतों में और 10 से 15 रुपये प्रति किलो की गिरावट आने का अनुमान है। ऑनियन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र और गुजरात से प्याज की देर से आने वाली फसल की आवक बढ़ने से कीमतों में गिरावट आई है। पिछले दस दिनों में ही इसकी थोक कीमतों में 20 रुपये प्रति किलो से ज्यादा का मंदा आ चुका है।
केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने बताया कि सरकार अब तक 18 हजार टन प्याज का आयात कर चुकी है लेकिन सभी प्रयासों के बाद भी अब तक मात्र 2,000 टन प्याज की बिक्री हो पाई है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए अब मात्र 22 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेच रही है।_x000D_ स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 14 जनवरी 2020_x000D_ यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें। _x000D_
84
0