AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गुरु ज्ञानAgrostar India
पौधों में पोषक तत्वों का महत्त्व और कमी के लक्षण जानते हैं क्या?
👉🏻किसान भाइयों पौधों के विकास के लिए पोषक तत्व बहुत जरूरी है। उचित मात्रा में पोषक तत्व नहीं मिलने से पौधों की वृद्धि में रुकावट आती है। वैज्ञानिक परीक्षणो के आधार पर 17 तत्वों को पौधो के लिए जरूरी बताया गया है, जिनके बिना पौधे की वृद्धि-विकास तथा प्रजनन आदि क्रियाएं सम्भव नहीं हैं। इनमें से मुख्य तत्व कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश है। नाइट्रोजन, फास्फोरस तथा पोटाश को पौधे अधिक मात्रा में लेते हैं, इन्हें खाद-उर्वरक के रूप में देना जरूरी है। इसके अलावा कैल्सियम, मैग्नीशियम और सल्फर की आवश्यकता कम होती है अतः इन्हें गौण पोषक तत्व के रूप मे जाना जाता है इसके अलावा लोहा, तांबा, जस्ता, मैंग्नीज, बोरान, मालिब्डेनम, क्लोरीन व निकिल की पौधो को कम मात्रा में जरूरत होती है। आज के इस वीडियो में पौधों में पोषक तत्वों की कमी के लक्षण तथा उनके महत्त्व के बारे में जानेंगे। तो इसकी पूरी जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक देखें। स्रोत:- Agrostar India, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों इस वीडियो में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
2
1