AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पोस्ट ऑफिस में है खाता तो मिलेगा बड़ा फायदा!
योजना और सब्सिडीABP News
पोस्ट ऑफिस में है खाता तो मिलेगा बड़ा फायदा!
👉🏻अगर आपने भी पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा रखा है या फिर खुलवाने का प्लान है तो आप इन खास नंबरों को अपने फोन में जरूर सेव कर लें। 👉🏻पोस्ट ऑफिस में खाता रखने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने भी पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा रखा है या फिर खुलवाने का प्लान है तो आप इन खास नंबरों को अपने फोन में जरूर सेव कर लें. पोस्ट ऑफिस में अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी होती है या फिर कोई भी अपडेट चाहिए हो तो आप इन नंबरों (post office toll free number) पर फोन करके ले सकते हैं। 👉🏻पोस्ट ऑफिस ने शुरू की नई सुविधा- आपको बता दें पोस्ट ऑफिस ने एक नई इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR) सेवा शुरू की है. इसकी सहायता से आप पोस्‍ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्‍न छोटी बचत योजनाओं के संबंध में जानकारी ले सकते हैं। 👉🏻मिल जाएगी सभी स्कीम की जानकारी - आपको बता दें यह सेवा पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत है, जिसमें ग्राहकों को सभी जानकारी आसानी से मिल जाएगी. डाकघर की ओर से शुरू की गई इस सुविधा के तहत आपको पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट समेत कई खास जानकारी ले सकते हैं। 👉🏻इस टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं संपर्क - आपको बता दें पोस्ट ऑफिस की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किया है. 18002666868 इस नंबर को आप अपने फोन में सेव कर लें. आपको कोई भी परेशानी होने पर आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और अपने अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। 👉🏻इस तरह पता कर सकते हैं अपने फोन का बैलेंस- ▪️आपको सबसे पहले 18002666868 नंबर को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से डायल करना होगा। ▪️इसके बाद में हिंदी में बात करने के लिए आपको 1 नंबर को दबाना होगा। ▪️वहीं, अंग्रेजी में बात करने के लिए आपको 2 नंबर दबाना होगा। ▪️आपको अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए 5 नंबर को दबाना होगा। ▪️अब आप फोन में अपना अकाउंट नंबर एंटर करके हैश (#) दबाएं। ▪️अब आपको अपने खाते का बैलेंस तुरंत पता चल जाएगा। 👉🏻ब्लॉक करा सकते हैं एटीएम - इसके अलावा अगर आपके पास में पोस्ट ऑफिस का एटीएम है तो आप उसको ब्लॉक भी करवा सकते हैं. आप IVR के जरिए ये काम आसानी से करवा सकते हैं. आपको एटीएम को ब्लॉक कराने के लिए फिर से टोल फ्री नंबर एंटर करना होगा. इसके बाद में आपको 6 नंबर एंटर करना होगा. इसके बाद में आपको अपना कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर एंटर करना होगा। स्रोत:- ABP news, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
2
1
अन्य लेख