AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पोस्ट ऑफिस की स्कीम, करें 1 हजार रुपए का निवेश, 6% ब्याज के साथ मिलेंगे पांच गुना पैसा!
योजना और सब्सिडीSRB Post
पोस्ट ऑफिस की स्कीम, करें 1 हजार रुपए का निवेश, 6% ब्याज के साथ मिलेंगे पांच गुना पैसा!
👉🏻देशभर में पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं के लिए काफी अधिक प्रसिद्ध है। ‌ इस योजना के माध्यम से देश भर के करोड़ों लोगों गारंटीड इनकम (guaranteed income) का जरिया प्राप्त कर रहे हैं। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी खास योजना (post office monthly income scheme) के बारे में बता रहे हैं | जिसमें निवेश करने के बाद आप हर महीने कमाई कर सकते हैं। ‌आप पोस्ट ऑफिस की इस योजना (Post Office MIS Scheme) के अंतर्गत ₹1000 की न्यूनतम राशि निवेश करके हर महीने निश्चित तौर पर ₹4950 की कमाई कर सकते हैं। ‌आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की योजना के बारे में और इस योजना से संबंधित पूरी जानकारी। 👉🏻इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में ग्राहकों को केवल ₹1000 की राशि निवेश करने के बाद ₹4950 की इनकम हो सकती है। ‌ इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को 6.6 फ़ीसदी का सालाना ब्याज दर किया जा रहा है! | 👉🏻इस योजना में जॉइंट अकाउंट (joint account) खोलने पर निवेशकों को डबल फायदा भी हो सकता है। इस योजना में ब्याज की राशि के साथ-साथ मूलधन भी बरकरार रहेगा। ‌ जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के अंतर्गत आप सिंगल एवं जॉइंट खातों के अनुसार पैसे निवेश कर सकते हैं और इस पर लाभ कमा सकते हैं। जानिए योजना से संबंधित अन्य जानकारी- 👉🏻पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम (monthly saving scheme) में आप यदि 4.50 लाखों रुपए का निवेश करते हैं तो आपको योजना के अंतर्गत 5 साल की मैच्योरिटी के हिसाब से ब्याज प्रदान किया जाएगा। वहीं अगर आपने इस योजना में 9 लाखों रुपए का निवेश किया तो आपको योजना में 6.6 फ़ीसदी के सालाना ब्याज दर के अनुसार हर महीने ₹4950 दिए जाएंगे। ‌👉🏻मगर इस बात का ध्यान रखें कि आप ₹900000 एकमुश्त निवेश नहीं कर सकते हैं क्योंकि इन्हें खातों में निवेश करने की अधिकतम सीमा 4.50 लाख रुपए निर्धारित की गई है। इस योजना में 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। जानिए पोस्ट ऑफिस MIS योजना की शर्त : पोस्ट ऑफिस की इस योजना में करें 1 हजार रुपए का निवेश- 👉🏻पोस्ट ऑफिस कैसे मंथली इनकम योजना (Post Office Monthly Income scheme) में कई शर्तें निर्धारित की गई है। इस योजना की सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह है कि आप 1 वर्ष से पहले अपनी जमा की गई राशि को नहीं निकाल सकते हैं। इसके साथ ही इस योजना में अधिकतम 3 अकाउंट होल्डर के नाम से एक साथ खोले जा सकते हैं। ‌👉🏻पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत यदि आपने मियाद पूरी होने से पहले यानी कि 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष के बीच में पैसे निकाले तो आपको मूलधन से 1 फ़ीसदी की राशि काट कर दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का भी खाता खोला जा सकता है। आप चाहे तो 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का भी खाता खोल सकते हैं मगर इन खातों पर अभिभावक का नाम होगा। स्त्रोत:- SRB Post 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
18
1
अन्य लेख