AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स स्कीम!
योजना और सब्सिडीNews 18
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स स्कीम!
👉 पोस्ट ऑफिस सभी आयु के लोगों को ध्यान में रखकर इन स्कीमों को चलाता है, जिससे युवा से लेकर सीनियन सिटीजन्स तक को फायदा मिल सके! 👉 पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स स्कीमके जरिए आप 14 लाख का फंड आसानी से बना सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम में निवेशकों को 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है! कौन खुलवा सकता है खाता- >> सीनियर सिटीज़न्स सेविंग्स स्कीम में खाता खुलवाने के लिए आपकी आयु सीमा 60 साल होनी चाहिए! >> 60 साल या उससे ज्यादा आयु के लोग ही इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं! >> इसके अलावा वॉलेंटरी रिटायरमेंट लेने वाले व्‍यक्ति भी इस स्‍कीम में निवेश कर सकते हैं! >> सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम की मैच्‍योरिटी अवधि 5 साल की होती है, लेकिन आप इसे बढ़ा भी सकते हैं! >> इस स्‍कीम के तहत, आप कम से कम 1,000 रुपये के साथ अकाउंट खोल सकते हैं! 👉 इंडिया पोस्‍ट की वेबसाइट के मुताबिक, मैच्‍योरिटी के बाद आप इस स्‍कीम को 3 साल के लिए बढ़ा सकते हैं. मैच्‍योरिटी के बाद अवधि बढ़ाने के लिए अकाउंटहोल्‍डर को पोस्‍ट ऑफिस जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा! कैसे मिलेंगे 14 लाख रुपये- 👉 अगर सीनियर सिटीजंस स्कीम में आप एक मुश्त 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो सालाना 7.4 फीसदी (कंपाउंडिंग) की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद यानी मेच्योरिटी पर निवेशकों को कुल रकम 14,28,964 रुपये होगी. यहां आपको ब्याज के रूप में 4,28,964 रुपये का फायदा हो रहा है! मिलता है टैक्स छूट का फायदा- 👉 अगर इस स्‍कीम के तहत 10,000 रुपये या इससे ज्‍यादा का ब्‍याज मिलने पर टीडीएस कटेगा. हालांकि, सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम में निवेश की रकम पर इनकम टैक्‍स एक्‍ट, 1961 के सेक्शन 80C के तहत छूट मिलता है! स्त्रोत- News18 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
36
1
अन्य लेख