AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पोस्ट ऑफिस की ये 9 बचत योजनाएं आपके पैसे को कर देंगी डबल!
योजना और सब्सिडीइंडिया टीवी
पोस्ट ऑफिस की ये 9 बचत योजनाएं आपके पैसे को कर देंगी डबल!
👉🏻 नई दिल्‍ली। पोस्‍ट ऑफ‍िस सेविंग स्‍कीम्‍स (Post Office Saving Schemes) गारंटिड रिटर्न का वादा करती हैं, इसका मतलब है कि आप आंख मूंद कर इन बचत योजनाओं पर भरोसा कर सकते हैं। क्‍योंकि इन योजनाओं में आपकी मेहनत की कमाई कभी डूबती नहीं है। पोस्‍ट ऑफ‍िस की ये बचत योजनाएं आपके धन को डबल करने का भी वादा करती हैं। तो आइए जानते हैं पोस्‍ट ऑफ‍िस की ऐसी ही उन 9 बचत योजनाओं के बारे में, जो आपके धन को कर सकती हैं डबल। पोस्‍ट ऑफ‍िस टाइम डिपोजिट 👉🏻 पोस्‍ट ऑफ‍िस की 1 से लेकर 3 साल तक की टाइम डिपोजिट पर 5.5 प्रतिशत की ब्‍याज दर की पेशकश की जाती है। यदि आप इस योजना में निवेश करते हैं तो आपका जमा धन लगभग 13 साल में दोगुना हो जाएगा। पोस्‍ट ऑफ‍िस सेविंग बैंक अकाउंट 👉🏻 पोस्‍ट ऑफ‍िस सेविंग अकाउंट में आपके निवेश पर 4.0 प्रतिशत की ब्‍याज दर से ब्‍याज का भुगतान किया जाता है। इस योजना में आपका धन 18 साल में डबल होगा। पोस्‍ट ऑफि‍स रेकरिंग डिपोजिट 👉🏻 पोस्‍ट ऑफ‍िस रेकरिंग डिपोजिट (आरडी) योजना में 5.8 प्रतिशत वार्षिक ब्‍याज दर से ब्‍याज का भुगतान किया जाता है। यदि आप इस योजना में अपना धन निवेश करते हैं तो यह 12 साल में दोगुना हो जाएगा। पोस्‍ट ऑफ‍िस मंथली इनकम स्‍कीम 👉🏻 पोस्‍ट ऑफ‍िस मंथली इनकम स्‍कीम (एमआईएस) पर 6.6 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्‍याज मिलता है। आपका धन इस योजना में 10 साल के भीतर डबल हो जाएगा। पोस्‍ट ऑफ‍िस सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम 👉🏻 पोस्‍ट ऑफ‍िस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम (एससीएसएस) पर वर्तमान में 7.4 प्रतिशत ब्‍याज दर मिल रही है और इस योजना में लगाया आपका धन 9 साल में दोगुना हो जाता है। पोस्‍ट ऑफ‍िस पीपीएफ 👉🏻 15 साल के लॉक-इन पीरियड वाली पोस्‍ट ऑफ‍िस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) स्‍कीम पर वर्तमान में 7.1 प्रतिशत की दर से ब्‍याज देय है। यह योजना इस दर पर आपके धन को डबल करने के लिए लगभग 10 साल का वक्‍त लेगी। पोस्‍ट ऑफ‍िस सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट 👉🏻 पोस्‍ट ऑफ‍िस की सुकन्‍य समृद्धि अकाउंट योजना पर सबसे ज्‍यादा 7.6 प्रतिशत ब्‍याज की पेशकश की जा रही है और यह योजना आपके धन को 9 साल में डबल कर देगी। पोस्‍ट ऑफ‍िस नेशनल सेविंग सर्टिफ‍िकेट 👉🏻 पोस्‍ट ऑफि‍स की नेशनल सेविंग सर्टिफ‍िकेट (एनएससी) पर 6.8 प्रतिशत ब्‍याज मिलता है और यह 5 साल वाला बचत प्‍लान है। यदि आप इस योजना में निवेश करते हैं तो इस मौजूदा ब्‍याज दर पर आपका धन लगभग 10 साल में दोगुना होगा। पोस्‍ट ऑफ‍िस किसान विकास पत्र 👉🏻 वर्तमान में पोस्‍ट ऑफ‍िस किसान विकास पत्र (केवीपी) पर 6.9 प्रतिशत की दर से ब्‍याज दिया जा रहा है। इस ब्‍याज दर पर आपका जमा धन 10 वर्ष और 4 माह में दोगुना होगा। उल्‍लेखनीय है कि लघु बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्‍याज दर को केंद्र सरकार द्वारा प्रत्‍येक तिमाही पर संशोधित किया जाता है। इस लि‍हाज से ब्‍याज दरों में बदलाव भी आता रहता है। 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- इंडिया टीवी, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
7
3
अन्य लेख