AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पॉली हाउस एवं शेड नेट हाउस अनुदान
योजना और सब्सिडीकिसान समाधान
पॉली हाउस एवं शेड नेट हाउस अनुदान
पॉली हाउस एवं शेड नेट हाउस सब्सिडी के लिए योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए व्यावसाययक उद्यायिकी फसलों की संरक्षित खेती की प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है जिसके तहत किसानों को 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है। योजना के तहत किसानों को अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान पर पाली हाउस, ग्रीन हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग, फूलों एवं सब्जियों की खेती के लिए हाइब्रिड किस्में आदि चीजें किसानों को अनुदान पर दी जाती है।
योजना के लिए नियम एवं शर्तें _x000D_ कृषक को अपने हिस्से की अंश पूँजी की व्यवस्था स्वयं की अथवा बैंक ऋण के माध्यम से करनी होगी बैंक ऋण वाले कृषक को प्राथमिकता दी जाएगी योजना का क्रियान्वयन कृषक निजी भूमि में किया जायेगा। हितग्राही के पास सिंचाई के पर्याप्त साधन उपलब्ध होना चाहिए।_x000D_ पाली हाउस एवं शेड नेट हाउस अनुदान हेतु आवेदन कहाँ से करें ? _x000D_ किसान जिला उद्यानिकी विभाग में संपर्क करें। मध्य प्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए आनलाईन पंजीयन उधानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं। _x000D_ स्रोत: किसान समाधान_x000D_ यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।_x000D_
29
1
अन्य लेख