AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
योजना और सब्सिडीकिसान समाधान
पॉली हाउस एवं शेड नेट हाउस अनुदान हेतु आवेदन!
किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा आधुनिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। बेमौसम बारिश, कहीं अधिक तो कहीं कम बारिश, ओला वृष्टि, आंधी तूफ़ान सभी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे चंद समय में किसानों की फसल ख़राब हो जाती है। ऐसे में किसानों के पास सरंक्षित खेती का आप्शन बाकी है सरंक्षित खेती के दो फायदे हैं एक तो किसान बेमौसम खेती कर फसलों के सही दाम ले सकते हैं साथ ही प्राकृतिक आपदा से फसल नुकसान से बचाया जा सकता है। देश में सरंक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन चलाई जा रही है, जिसक एक घटक है “सरंक्षित खेती"। सरंक्षित खेती के तहत सरकार किसानों को सहयता के लिए सरकार अनुदान देती है। मध्यप्रदेश राज्य में अभी इसके घटक पॉली हाउस एवं शेड नेट हाउस पर किसानों को सहायता देने के लिए आवेदन आमंत्रित किये है जिसकी पूरी जानकारी के लिए इस वीडियो को अंत तक जरूर देखें।
स्रोत:- किसान समाधान, किसान भाइयों यदि आपको इस वीडियो में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक करें एवं अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।
128
24