AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पैडी ट्रांसप्लांटर पर भारी छूट!
योजना और सब्सिडीAgrostar
पैडी ट्रांसप्लांटर पर भारी छूट!
🌱खरीफ सीजन में किसान धान की बुआई आसानी से कर सकें इसके लिए पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर पर अनुदान उपलब्ध कराने के लिए सरकार आवेदन आमंत्रित किए हैं। किसानों के द्वारा आवेदन के अनुसार ही किसानों को यह कृषि यंत्र अनुदान पर दिए जाएँगे। मॉंग अनुसार श्रेणी के यंत्रों हेतु भी आवेदन सामान्य प्रक्रिया अनुसार ही किये जाएँगे। इन यंत्रों हेतु पृथक से लक्ष्य जारी नहीं किए जाएँगे और ना ही लॉटरी निकाली जाएगी। बल्कि उपलब्ध बजट के आधार पर संचालनालय स्तर से आवेदनों को अनुमोदित किया जायेगा। 🌱पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर पर कितना अनुदान (Subsidy) दी जाएगी? किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर किसान वर्ग एवं श्रेणी के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है, जो 40 से 50 प्रतिशत तक है। 🌱किसानों को देना होगा 5 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) कृषि यंत्रों के आवेदन में ऐसा देखा गया है कि किसान का सूची में नाम आ जाने के बावजूद भी कृषि यंत्र की खरीदी नहीं करते हैं । इसको देखते हुए किसान से 5000 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाना होगा। आवेदन प्रस्तुत करते समय आवेदकों को उपयुक्त राशि के बैंक ड्राफ्ट जो उनके जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बना कर स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा। 🌱पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की रोपाई से लाभ जहाँ पैडी ट्रांसप्लांटर से धान रोपाई बहुत ही आसान है, मशीन द्वारा 1 एकड़ की धान की रोपाई मात्र 2 से 3 घंटे में पूरी हो जाती है एवं इसमें अपेक्षाकृत लागत भी कम आती है | पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से मैट टाइप नर्सरी तैयार करने से उत्पादन में भी 10 से 12 प्रतिशत बढ़ोतरी भी होती है। पैडी ट्रांस्प्लान्टर से रोपाई करने में जहाँ कम श्रमिकों की आवश्यकता पड़ती है वही इससे बीज की बचत एवं निंदाई, गुड़ाई एवं कटाई आदि कार्य भी आसानी से किये जा सकते हैं। 🌱अनुदान पर पैडी ट्रांसप्लांटर यंत्र लेने के लिए आवेदन कहाँ करें ? पैडी ट्रांसप्लांटर कृषि यंत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इच्छुक किसान भाई ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं परन्तु सभी किसान भाइयों को यह बात ध्यान में रखना होगा की आवेदन के समय उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर OTP वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा| इसलिए किसान अपना मोबाइल अपने पास रखें | किसान https://dbt.mpdage.org/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 🌱स्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
5
0
अन्य लेख