AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पूसा संस्थान ने किसानों के लिए बनायी यह मशीन, विशेषता जानकार हैरान रह जाएंगे!
कृषि वार्ताKrishi Jagran
पूसा संस्थान ने किसानों के लिए बनायी यह मशीन, विशेषता जानकार हैरान रह जाएंगे!
👉🏻आज हम आपको अपनी इस खास रिपोर्ट में एक ऐसे फ्रीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें हमारे किसान भाई 2 टन तक अनाज रख सकते हैं। इस फ्रीज को आईएआरआई ने तैयार किया है। यह फ्रीज किसानों के लिए बेहद मुफीदकारी बताई जा रही है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने ‘पूसा सन फार्म फ्रीज’ को तैयार किया है। 👉🏻बता दें कि आईएआरआई किसानों के हित में हमेशा शोध में लगी रहती है, ताकि किसानों को उन्नत सुविधाएं प्रदान किया जाए। बता दें, कि फसलों की उचित देखभाल नहीं हो पाने की वजह से किसान भाइयों की फसल बर्बाद हो जाती है। एक आंकड़े के मुताबिक, हर वर्ष तकरीबन उचित देखभाल न मिल पाने की वजह से किसानों को कुल 10 फीसद फसलों का नुकसान हो जाता है, लेकिन अब आईएआईआर की गहन शोध के परिंणामस्वरूप सामने आया कि यह फ्रीज यकीनन बड़े काम की साबित हो सकती है। जानें पूसा सन फार्म फ्रीज’इसकी खूबियां:- 👉🏻इस फ्रीज की खूबियां गिनाते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. ए.के. सिंह ने बताया कि फलों और सब्जियों का तकरीबन 30 से 40 फीसद बर्बाद हो जाता है और 10 फीसद अनाज बर्बाद हो जाता है, लेकिन अब इस फ्रीज के आने के बाद किसानों के फसलों, फलों व सब्जियों को बचाया जा सकता है। 👉🏻इसके साथ ही निदेशक ए.के. सिंह ने खूबियां गिनाते हुए कहा कि फलों, सब्जियों व फूलों को महफूज रखा जा सकेगा। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान से भी बचाया जा सकेगा। ए.के सिंह ने बताया कि अगर सब्जियों व फलों को महफूज रखा जाए तो निर्यात की दिशा में इसका भविष्य काफी उज्जवल है। बता दें कि हमारे देश में फलों व सब्जियों का काफी मात्रा में उत्पादन किया जाता है, जिनका अगर हम निर्यात करें तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, लेकिन अफसोस सब्जी सहित फल ऐसे संवेदनशील पदार्थ हैं, जो समय के साथ खराब हो सकते हैं, इसलिए हम इसका निर्यात नहीं कर पाते हैं, लेकिन अब इस मशीन के आने के बाद मौसम की मार से बचाया जा सकता है। स्रोत:- Krishi Jagran, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍🏻करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
16
0
अन्य लेख