समाचारAgrostar
पूरे देस में एलपीजी गैस का नया रेट लागू!
🧯नमस्कार किसान भाईयों स्वागत है आप सभी का एग्रोस्टार के कृषि ज्ञान में, गैस सिलेण्डर की जरुरत इस वक्त भारत के प्रत्येक परिवार को है , क्योकी आज के समय मे गैस के माध्यम से ही खाना बनाया जाता है , जिसके कारण गैस सिलेण्डरो का प्रयोग भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है , ऐसे मे बडी संख्या मे इसमे समय समय पर तेजी भी देखने को मिल रही है , ऐसे में जारी हुए ना सिलेण्डर के रेट और कई राज्यो मे इसका नया रेत कितना इस बारे मे नीचे पूरी जानकारी विस्तार से बत है , जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढना होगा ।
🧯 गैस की किमते बढने का प्रमुख कारण यूक्रेन यूद्ध से जा रहा है , जहाँ से गैस सम्बन्धित बहुत से कार्य किए ज जिसके कारण गैस की खपत को देखते हुए तेजी से पाए जाने वाले कार्य धीरे हो रहे थे ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इस बीच गैस की कीमतो मे बढोत्तरी का सामना करना पड़ा है । 1 सितंबर को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ते कर दिये हैं । अब कंपनियों के मुताबिक इंडेन का सिलेंडर दिल्ली में 91.50 रुपये , कोलकाता में 100 रुपये , मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हो गया है ।
🧯 लखनऊ – 1090.5
पटना – 1142.5
कन्या कुमारी – 1137
अंडमान – 1129
रांची 1110.5
शिमला – 1097.5
उदयपुर – 1084.5
इंदौर - 1081
कोलकाता – 1079
देहरादून – 1072
चेन्नई – 1068.5
आगरा – 1065.5
चंडीगढ़ - 1062.5
अहमदाबाद - 1060
भोपाल – 1058.5
जयपर 10565
स्त्रोत:-Agrostar
🧯किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!