AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पुदीना की फसल में सुंडी का प्रकोप!
आज का सुझावकृषि विभाग, उत्तर प्रदेश
पुदीना की फसल में सुंडी का प्रकोप!
यह पत्तियों की निचली सतह पर रहती है और पत्तियों को खाती है। जिससे तेल की प्रतिशत मात्रा कम हो जाती है। इस कीट से फसल की सुरक्षा के लिए डाइक्लोर वास 500 मिली. या फेनवेलरेट 750 मिली. प्रति हैक्टेयर की दर से 600-700 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। झुन्ड में दिये गये अण्डों एवं प्रारम्भिक अवस्था में झुण्ड में खा रही सूंड़ियों को इक्कठा कर नष्ट कर देना चाहिए। पतंगों को लाइट ट्रैप से एकत्रित कर मार देना चाहिए।
स्रोत:- कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश_x000D_ यदि आपको यंहा दी गई जानकारी यदि आपको उपयोगी लगे तो, लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें।
4
0
अन्य लेख