योजना और सब्सिडीAgrostar
पीएम श्रम योगी मानधन योजना!
👉केंद्र और राज्य सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. इस योजनाओं के जरिए लोगों को आर्थिक, सामाजिक और सोशल सिक्योरिटी देने की कोशिश सरकार करती है. इन्हीं योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना है. इस योजना के तहत सरकार दिहाड़ी मजदूरी करने वाले और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को पेंशन देने की गारांटी देती है. इस योजना का लाभ दूसरे की खेत में काम करने वाले किसान यानी जिन किसानों का अपनी कोई जमीन नहीं है वो भी लाभ लें सकते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस योजना का लाभ और कौन लें सकता है और इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा.
👉जैसा की पूरे देश में करीब असंगठित क्षेत्र में 42 करोड़ श्रमिक काम करते हैं. ऐसे में ये लोग इस योजना से जुड़ कर पेंशन पा सकते हैं. इस योजना के तहत सरकार उन्हें 60 साल बाद 36 हजार रुपए की सालाना पेंशन प्रदान करेगी यानी हर महीने 3 हजार रुपए की राशि मिलेगी. इसके लिए आपको हर महीने 55 रुपए से लेकर 200 रुपये जमा करने होंगे. यदि आप इस योजना में 18 साल की आयु से ही जुड़ते हैं तो आपको इसके लिए सिर्फ 55 रुपए का ही प्रीमियम भरना होगा, जिसे आप हर रोज 2 रुपए बचा कर भर सकते हैं.
👉मतलब ये कि 18 साल की उम्र वाले रोजाना बस 2 रुपये बचाकर 60 साल की उम्र के बाद सालाना 36000 रुपये का पेंशन पा सकते हैं. आपको ये राशि 60 साल के बाद 3000 रुपये महीना यानी 36000 रुपये साल की पेंशन के तौर पर मिलेगी. वहीं अगर आप पीएम श्रम योगी मानधन योजना के लिए निर्धारित अधिकतम आयु 40 साल की उम्र से योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आपको हर महीने 200 रुपए जमा करने होंगे.
👉स्त्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!