AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान

पीएम वय वंदना योजना!
योजना और सब्सिडीSRB Post
पीएम वय वंदना योजना!
जानिए योजना का लाभ, कैसे करें आवेदन - 👉प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को वर्ष 2017 मे 4 मई को, भारत सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू किया था। योजना के तहत देश के सभी वरिष्ठ नागरिकों को सहायता प्रदान किया जाएगा। अक्सर देखा गया है कि वृद्धावस्था (in old age) में लोगों को। जीवन यापन करने में काफी सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 👉यह योजना (vaya Vandana Scheme) एक पेंशन (Pension) योजना है। इस योजना के तहत निवेश करने की अधिकतम सीमा ₹15 लाख (15 lakhs) रुपए तक है। इस योजना को देश के सभी वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens)) के लिए शुरू किया गया है। योजना के तहत देश के सभी 60 साल। या उससे अधिक वर्ष के सीनियर सिटीजन को मासिक पेंशन दिया जाएगा। उन्हें 10 वर्षों तक 8% ब्याज दर दिया जाएगा। यदि वह वार्षिक पेंशन चुनते हैं तो उन्हें 10 वर्षों के लिए 8.3% का ब्याज दिया जाएगा। कैसे करें योजना में आवेदन- 1. सबसे पहले इच्छुक व्यक्ति को एलआईसी (LIC) की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)) पर जाना होगा। 2. वेबसाइट पर जाने के बाद फॉर्म (form) खुलकर सामने आएगा। रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक (click on registration) करें. 3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर सामने आएगा। फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को दर्ज करें। 4. जानकारियों को दर्ज करते वक्त जरूरी दस्तावेजों को अपलोड (upload necessary documents) करें। 5. सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक (click on submit button)) करें। 6. सबमिट पर बटन पर क्लिक करते ही आप की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 👉इस तरह से देश के इच्छुक लाभार्थी। PM Vaya Vandana Yojana के तहत आवेदन पूरा कर सकते हैं। योजना में आवेदन करके सरकार द्वारा पेंशन प्राप्त कर सकेंगे। भारत सरकार समय की आवश्यकता के आधार पर समय-समय पर कई सामाजिक सुरक्षा योजनाएं लेकर आती है। सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), अटल पेंशन योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और कई अन्य योजनाएं पहले से ही वर्षों से काम कर रही हैं। 👉वे उन लोगों में लोकप्रिय हैं जो अपनी सेवानिवृत्ति की योजना बना रहे हैं और उसका प्रबंधन कर रहे हैं। सूची में एक नया जोड़ा प्रधान मंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) है। PMVVY एक सेवानिवृत्ति और पेंशन योजना है जिसे भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा संचालित और प्रबंधित किया जाता है, जो भारत में सबसे बड़ा जीवन बीमा प्रदाता है। स्त्रोत:- SRB Post 👉 प्रिय किसान भाइयों गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
45
6
अन्य लेख