AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पीएम योजना की 13वीं किस्त के लिए फटाफट कर लें ये काम!
कृषि वार्ताAgrostar
पीएम योजना की 13वीं किस्त के लिए फटाफट कर लें ये काम!
👉प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को ₹6000 की धनराशि दी जाती है। यह तीन सामान किस्तों में 2000-2000 रुपये के रूप में दी जाती है। अभी तक 12 किस्त मिल चुकी है और ऐसा माना जा रहा है कि इस हफ्ते में ही 13वीं किस्त मिल सकती है। 👉पीएम किसान योजना की अगली किस्त पाने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 👉इसके लिए राशन कार्ड की कॅापी जमा करनी होगी। ध्यान रहे कि किसानों को राशन कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं देना है। 👉इसका फायदा पाने के लिए संबंधित किसान का आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। 👉किसान सम्मान निधि पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना है। 👉इसके बाद किसानों को ‘New Farmer Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 👉प्रोसेस के अगले चरण में संबंधित किसान को अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और आगे की प्रक्रिया करनी होगी। 👉सरकार ने पीएम किसान योजना से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर-1555261 और 1800115526 या 011-23381092 दिया है। ये नंबर टोल फ्री हैं। 👉इसके साथ ही आप योजना की ऑफिशियल ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं। स्त्रोत:- AgroStar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
22
0
अन्य लेख